Bank of Baroda Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स पास के लिए वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
Bank of Baroda Recruitment 2022: जारी अधिसूचना के अनुसार पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर चलाने का आधारभूत ज्ञान होना चाहिए.
Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने सुपरवाइजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कल यानी 19 सितंबर है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 20 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बैंक के बरेली एवं पीलीभीत जिले के ब्रांचों में सुपरवाइजर के पद भरे जाने हैं. पदों पर भर्ती संविदा आधार पर की जाएगी. शुरुआत में नियुक्ति 12 माह के लिए होगी, जिसे बाद में 6 महीने के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. कुल 20 पद इसके माध्यम से भरे जाने हैं. जिनमें बरेली के लिए 8 एवं पीलीभीत के लिए 12 पद शामिल हैं.
जानें कौन कर सकते है आवेदन
जारी अधिसूचना के अनुसार पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर चलाने का आधारभूत ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
जानें कैसे करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा में बिजनेस कॉरेस्पांडेंट सुपरवाइजर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofbaroda.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन हेतु अप्लीकेशन फॉर्म इसी अधिसूचना ही दिया दिया गया है. उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के बरेली स्थित रीजनल ऑफिस में जमा करना होगा। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2022 है.
ये भी पढ़ें-
RSMSSB PTI Admit Card 2022: राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JNU Admission 2022: जेएनयू जल्द शुरू करेगा एडमिशन प्रोसेस, देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI