बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें किस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर समेत 146 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Bank of Baroda Jobs 2025: बैंकिंग फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 146 पद भरे जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम डेट 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है.
Bank of Baroda Jobs 2025: वैकेंसी डिटेल्स
- डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA) – 1 पद
- प्राइवेट बैंकर (रेडियेंस प्राइवेट) – 3 पद
- ग्रुप हेड – 4 पद
- टेरेटरी हेड – 17 पद
- सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 101 पद
- वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस) – 18 पद
- प्रोडक्ट हेड (प्राइवेट बैंकिंग) – 1 पद
- पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट – 1 पद
Bank of Baroda Jobs 2025: पात्रता
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए.
Bank of Baroda Jobs 2025: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के आधार पर किया जाएगा. यदि जरूरी हुआ तो अन्य चयन प्रक्रियाएं भी लागू की जा सकती हैं. इंटरव्यू या अन्य चयन प्रक्रिया में न्यूनतम योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे.
Bank of Baroda Jobs 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैंडिडेट्स को देना होगा. जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 100 रुपये है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
Bank of Baroda Jobs 2025: कैसे करें आवेदन?
- स्टेप 1: सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
- स्टेप 2: "करियर सेक्शन" में जाकर "HR Recruitment 2025" पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 5: आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट सेव रख लें.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
