BOB Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 47 कृषि विपणन अधिकारी​  (​Agriculture Marketing Officer​) ​ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं​.​ इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट​ (Official Website)​ bankofbaroda.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.



​​ये है महत्वपूर्ण तारीखें​ (Important Dates)​



  • ​​बीओबी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 07 जनवरी 2022.

  • बीओबी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 जनवरी 2022.


​​बैंक ऑफ बड़ौदा ​(BOB) ​कृषि विपणन अधिकारी भर्ती विवरण




  • पद: कृषि विपणन अधिकारी

  • रिक्ति की संख्या: 47

  • वेतनमान: 15 - 18 / - लाख (प्रति वर्ष)


ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में होने जा रही बंपर भर्तियां, जल्द ही कर सकेंगे आवेदन


​​केटेगरी​ ​ वाइज डिटेल्स



  • ​​अनुसूचित जाति: 07

  • एसटी: 03

  • ओबीसी: 12

  • ईडब्ल्यूएस: 04

  • यूआर: 21

  • कुल: 47


​​आयु सीमा


  • 25 से 40 वर्ष



​​शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार​ (According to Notification)​ उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि या अन्य सम्बंधित विषय में चार साल की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही सम्बंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की साहयता ले सकते हैं.

​​इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अधिसूचना​ (Notification)​ के अनुसार अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से कर सकते हैं. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI