Bank of India Clerk & Officer (JMGS I) Recruitment 2020: बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्लर्क और ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर नौकरी करना चाहते है उन्हें 16 अगस्त तक अप्लाई करना होगा.  बैंक ऑफ इंडिया JMGS-I में क्लर्क और जनरल बैंकिंग ऑफिसर के पद के लिए जारी यह नोटिफिकेशन केवल स्पोर्ट्सपर्सन की भर्ती के लिए है.

कुल पदों की संख्या- 28 पद

पदों का विवरण

  • क्लर्क14 पद
  • ऑफिसर (JMGS I)- 14 पद

खेल के अनुसार पदों का विवरण

स्पोर्ट्स /गेम का नाम ऑफिसर क्लर्क
तीरंदाजी 2 2
एथलेटिक्स 2 2
बॉक्सिंग 2 2
जिम्नास्टिक्स 2
स्वीमिंग 2 2
टेबल टेनिस 2
वेटलिफ्टिंग 2 2
रेसलिंग 2 2
कुल 14 14

 शैक्षिक योग्यताएं

क्लर्क के लिए: कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कक्षा 10वीं {हाईस्कूल} की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके साथ खेल योग्यता भी होनी चाहिए जिसके लिए कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन देखना चाहिए.

ऑफिसर { JMGS I } के लिए: कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविदयालय से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए. इसके साथ ही उपरोक्त वर्णित खेल में से किसी एक में निपुणता होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को खेल संबंधी योग्यता के ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहिए.

आयु सीमा: दोनों पदों केलिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य और अन्य के लिए: रु. 200 / -
  2. एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए: रु. 50 / -

भुगतान मोड (ऑनलाइन): मास्टर / वीजा डेबिट / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान किया जायेगा.

पदों का रिजर्वेशन

बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क पद के लिए 14 और ऑफिसर पद के लिए भी 14 रिक्तियां हैं. बेंचमार्क विकलांगता के साथ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस / व्यक्तियों के लिए भर्ती में कोई आरक्षण नहीं है.

चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स के चयन के लिए सबसे पहले उनकी योग्यता, अनुभव और पद के लिए समग्र उपयुक्तता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. उसके बाद उन्हें इंटरव्यूऔर फील्ड ट्रायल के लिए बुलाया जायेगा.

ऑफिशियल वेबसाइट

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

UPSC Recruitment: साइंटिफिक ऑफिसर, लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI