Bank Of Maharashtra Recruitment 2021: बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने नोटिफिकेशन जारी कर जनरलिस्ट ऑफिसर के 150 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस (IBPS) कराएगा.


किस कैटेगरी के कितने पद?


नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरलिस्ट ऑफिसर के कुल 150 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें अनारक्षित कैटेगरी के 62 पद, ओबीसी के 40 पद, एससी के 22 पद, एसटी के 11 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 15 पद हैं.


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना भी जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो 25 से लेकर 35 साल तक के कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/ पर जाना होगा. यहां उन्हें इन भर्तियों से संबंधित जानकारी और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. फॉर्म में गलती होने पर यह रिजेक्ट किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI