Bank Of Maharashtra SO Recruitment 2023: बैंक में नौकरी का तलाश कर रहे युवाओं के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल II और III प्रोजेक्ट 2023-24 की भर्ती की जाएगी. ये रिक्रूटमेंट ड्राइव कुल 225 पद के लिए है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


बैंक ऑफ महाराष्ट्र के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bankofmaharashtra.in. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा 29 विभिन्न पद के लिए अप्लाई किया जा सकता है, जिनका डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस में देख सकते हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन आईबीपीएस द्वारा कंडक्ट किए गए एग्जाम के बेसिस पर होगा. कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए 4:1 के रेशियो में बुलाया जाएगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 06 फरवरी 2023 है. 


एप्लीकेशन फीस कितनी है


इन पद पर अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये शुल्क प्लस जीएसटी देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए फीस 118 रुपये तय की गई है.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bankofmaharashtra.in पर.

  • यहां Careers नाम की टैब पर जाएं. फिर Recruitment Process पर क्लिक करें और अंत में Current Openings पर जाएं.

  • यहां Specialist Officers in Scale II & III Project 2023-24 पर क्लिक करें.

  • अगले चरण में IBPS पोर्टल पर रजिस्टर कराएं.

  • अब पोस्ट सेलेक्ट करें, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.

  • अब फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: UPSRTC में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI