बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने SO भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 190 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भर्ती एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, लॉ अधिकारी, एचआर / कार्मिक अधिकारी, आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर, DBA (MSSQL/ ओरेकल), विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर, प्रॉडक्ट सपोर्ट इंजीनियर, नेटवर्क और सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर और ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और सेलेक्शन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र SO रिक्रूटमेंट 2021 -महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू- 1 सितंबर 2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 सितंबर 2021
- ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- बाद में घोषित की जाएगी
- जीडी/साक्षात्कार की तिथि – बाद में घोषित की जाएगी
उम्मीदवारों के पास एक वैलिड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने तक एक्टिव रखना होगा. बैंक किसी भी स्तर पर किसी भी उम्मीदवार की उम्मीदवारी को अस्वीकार करने के लिए स्वतंत्र है.
महाराष्ट्र SO रिक्रूटमेंट 2021 वैकेंसी डिटेल्स
एससी-24 वैकेंसी, एसटी-09 वैकेंसी, ओबीसी-46 वैकेंसी,ईडब्लयूएस-18 वैकेंसी, यूआर-93 वैकेंसी
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. बैंक में डेट ऑफ ज्वाइंनिंग से तीन साल की मिनिनम बांड पीरियड भी है.उम्मीदवार बैंक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 60% कुल अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए.
उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के बाद अपने सिस्टम जनरेटेड ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा.
आवेदन शुल्क- सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें
NEST 2021: नेशनल स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI