बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स स्केल II के 50 पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है. इच्छुक आवेदक 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स स्केल II के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया  16 दिसंबर 2019 से प्रारम्भ होगी.


रिक्तियों की कुल संख्या- 50 पद

पदों का विवरण

  • नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन- 11 पद

  • डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (MSSQL/Oracle)- 04 पद

  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (Windows/VM)- 14 पद

  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (UNIX)- 07 पद

  • प्रोडक्शन सपोर्ट इजीनियर- 07 पद

  • ई-मेल एडमिनिस्ट्रेटर- 02 पद

  • बिजनेस एनालिस्ट- 05 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

  • नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन के लिए: कम से कम 55 फीसद अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस /इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में Tech/B.E डिग्री .

  • डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (MSSQL/Oracle)के लिए: कम से कम 55% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी में Tech/B.E/MCA/कंप्यूटर साइंस में एमएससी. इसके साथ ही डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन में ओरेकल/माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेट

  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (Windows/VM), प्रोडक्शन सपोर्ट इंजीनियर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (UNIX), -मेल एडमिनिस्ट्रेटर & बिजनेस एनालिस्ट के लिए: कम से कम 55 % अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस /इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी में Tech/B.E/MCA/कंप्यूटर साइंस में एमएससी.


आयु सीमा: प्रत्येक पदों के लिए आवेदकों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में शासन के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

वेतनमान: 31,705-1145/1-32850 -1310/10 – 45950/-रुपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया: प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर  उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव और उपयुक्तता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शार्टलिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें-

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट@ www.bankofmaharashtra.in के माध्यम से  कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2019 से 31 दिसंबर, 2019 तक चलेगी.

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI