Bank PO Preparation : बैंक समय -समय पर पीओ के पदों पर भर्तियां निकालती रहती है. बैंक की नौकरी के तरह लाखों युवा आकर्षित होते हैं, क्योंकि गवर्नमेंट सर्विस (Governmnet Service) होने के साथ ही अच्छा वेतन ही मिलता है. अभी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ भर्ती अधिसूचना 2022 ( IBPS PO Notification 2022) के माध्यम से 6432 खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. आइए आज जानते हैं कि बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें और क्या योग्यता होनी चाहिए यहां पढ़ें. 


जानें परीक्षा संबंधित डिटेल्स  
अगर इन भर्तियों की शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो पीओ के पद के लिए उम्मीदवार (Applicant) को न्यूनतम स्नातक डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. बैंक के पीओ पद की भर्ती के लिए परीक्षा व चयन दो चरणों में होता है. पहले चरण में इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसके प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी (Hindi and English) में होते हैं. इस परीक्षा में प्रश्न सामान्य ज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी से संबंधित होते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी व गणित के 225 प्रश्नों के सही उत्तर 2 घंटे 15 मिनट में देने होते है. दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू (Interview) से गुजरना होता है.


जानें कैसे करें तैयारी 
अभ्यर्थियों को जानकारी होनी आवश्यक है की इस परीक्षा का प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव बेस्ड होता है साथ ही इससे आगे के चरण में परीक्षा समूह चर्चा और इंटरव्यू होता है तो उनकी इसी के अनुरूप तैयारी करनी चाहिए. विभिन्न प्रकार के प्रश्नों की तैयारी के लिए अभ्यर्थी पिछले वर्षों के हल प्रश्नपत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका की मदद लें सकते है वहीं, सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए नियमित न्यूज पेपर पढ़ने की सलाह दी जाती है और अंग्रेजी व मैथ्‍स की तैयारी के लिए ग्रामर बुक्स व छठवीं से 10वीं तक की एनसीईआरटी की गणित की किताबें अभ्यर्थी पढ़ सकते है.


इस राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, नए कर्मचारियों को मिलेगी फुल सैलरी, नहीं कटेगा पैसा


​JKPSC Prelims Result 2022: JKPSC ने जारी किए संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI