IDBI बैंक ने अपनी कई ब्रांच और ऑफिस के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है. कैंडिडेट्स IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर लेटेस्ट नोटफिकेशन चेक कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं


बता दें कि कैंडिडेट्स की अच्छी परफॉर्मेंस और वैकेंसी की उपलब्धता को देखते हुए एक साल के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर दो साल का भी किए जाने की संभावना है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी. आईडीबीआई इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 920 खाली पदों पर भर्ती करेगा.


IDBI भर्ती 2021- आयु सीमा


एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.


IDBI भर्ती 2021- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 50%) के साथ स्नातक होना चाहिए.


IDBI भर्ती 2021 आवेदन शुल्क


जनरल कैटेगिरी के  उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा,


IDBI भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


सबसे पहले IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.


होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.


उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है “रिक्वायरमेंट ऑफ एग्जीक्यूटिव्स ऑन कॉन्ट्रेक्ट 2021.”


नए रजिस्ट्रेशन के बजाय ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.


खुद को रजिस्टर करें और सभी जरूरी डिटेल्स भरें.


रजिस्ट्रेशन के बाद ईमेल और एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा.


अब आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.


अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


सेलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें 


ICSI CS Foundation Exam 2021: CS फाउंडेशन परीक्षा 2021 के लिए नोटफिकेशन जारी, जानें पूरा शेड्यूल


IIM CAT 2021: आवेदन फॉर्म भरते समय इन 7 गलतियों से बचने के लिए फॉलों करें ये Tips


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI