State Bank of India Clerk Recruitment 2022: अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (​​SBI Recruitment)  द्वारा जल्द ही क्लर्क के पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसके तहत एसबीआई क्लर्क के कई पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे होगा.  जानकारी के लिए बता दें कि इस साल परीक्षा के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.


ये कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी क्षेत्र में स्नातक होना जरूरी होगा. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. वे उम्मीदवार जो एसबीआई जेए प्री परीक्षा 2022 के लिए क्वालीफाई करेंगे, उन्हें एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2022 के लिए बुलाया जाएगा.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के द्वारा किया जाएगा. इस परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी तारीखों व अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर नजर बनाएं रखें.

सही किताबों का करें चुनाव
अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें. इस परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार सिलेबस को ठीक से समझें. साथ ही अध्ययन सामग्री चुनने के लिए सही मार्गदर्शन लें. एसबीआई क्लर्क परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही किताबों का चुनाव करके उनसे तैयारी करें.


​​HCL Recruitment 2022: एचसीएल टेक्नोलॉजीज में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन


​​REET Admit Card 2022: इस दिन जारी हो सकते हैं रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां क्लिक कर जानें लेटेस्ट अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI