Banka Court में PLV के 100 पदों पर निकली वैकेंसी, दसवीं पास करें अप्लाई
बांका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने Para Legal Volunteer (PLV) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2020 के पहले कर सकते हैं आवेदन
Banka Court Recruitment 2020: बांका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पैरा लीगल वॉलेंटियर के 100 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तिथि आने में बहुत समय नहीं बचा है इसलिये अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करें और बचे हुये समय के अंदर ही अप्लाई कर दें.
कौन होते हैं पैरा लीगल वॉलेंटियर –
इन पदों के विषय में जानने से पहले हम यह भी जान लेते हैं कि पैरा लीगल वॉलेंटियर क्या काम करते हैं. पैरा लीगल वॉलेंटियर को पैरा विधिक स्वंय सेवक कहते हैं. ये ऐसे महिला या पुरुष होते हैं जो बिना किसी आर्थिक लाभ के दूसरों की सेवा करने में रुचि रखते हैं. दरअसल इनका मुख्य काम कमजोर एवं वंचित वर्ग के लोगों को विधि यानी लॉ की जानकारी देना है. ताकि अगर वह किसी प्रकार की समस्या से ग्रसित हैं या कहीं फंसे हैं तो सही निर्णय ले सकें. ये वकील नहीं होते हैं पर इन्हें लॉ का थोड़ा बहुत ज्ञान होता है. इतना जिससे ये गांव या गांव के समूह आदि में रहने वाली वह जनता जिसे लॉ का ज्यादा ज्ञान नहीं है, उनकी मदद कर सकें. ऐसे लोगों को गाइड करना और जरूरत पड़ने पर इन्हें कोर्ट तक ले जाना पैरा विधिक स्वंय सेवक का ही काम होता है. इन पदों के लिये शिक्षक, सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र आदि जो भी रुचि रखता हो आवेदन कर सकता है. यह मुख्यता लोगों को विधिक जागरुक बनाते हैं.
न्यूनतम अर्हता –
इन पदों के लिये आवेदन करन के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ये शर्तें पूरी करता हो.
- उम्मीदवार 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- भारत का नागरिक हो
- एक अच्छे चरित्र का हो
- समाज सेवा में रुचि रखता हो
कैसे करें आवेदन –
उम्मीदवारों को बताये गये प्रारूप में एप्लीकेशन भर के साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर जिला सत्र न्यायाधीश, बांका, नई न्यायिक न्यायालय परिसर, बांका के कार्यालय तक पहुंचाना है. विस्तार से जानकारी के लिये यह वेबसाइट देख सकते हैं – www.districts.ecourts.gov.in/banka. इस पर इन पदों का विज्ञापन है, जिसे देखा जा सकता है. इन पदों पर चयन होने पर कुछ शर्तों के साथ रोज के 500 रुपये कमाये जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI