BARC Asst Security Officer & Security Guard PT Admit Card 2020: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर एवं सिक्योरिटी गार्ड के 92 पदों पर भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.  यह एडमिट कार्ड बार्क की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. वे परीक्षार्थी जिन्होंने इस पद  के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वे अब फिजिकल टेस्ट के लिए अपने एडमिट कार्ड बार्क की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.


बार्क असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर एवं सिक्योरिटी गार्ड एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 


बार्क असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर एवं सिक्योरिटी गार्ड शारीरिक परीक्षा तिथि , समय और स्थल


बार्क असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर एवं सिक्योरिटी गार्ड शारीरिक परीक्षा 17 मार्च से 31 मार्च 2020  और 1 अप्रैल से 18 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में उनके परीक्षा की तिथि, समय और स्थान का पूरा विवरण दिया रहेगा. अभ्यर्थी उसी के अनुरूप नियत समय तिथि और स्थल पर पहुंचें. निर्धारित स्थल, तिथि और समय के बाद पहुँचने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा और न ही बाद में अवसर प्रदान किया जायेगा.


भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया है जिनके आवेदन फॉर्म स्क्रीनिंग में सत्य और योग्य पाए गए हैं. स्क्रीनिंग में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक साईट पर पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है. साथ है स्क्रीनिंग में जो अभ्यर्थी बाहर हो किये गये हैं उनकी लिस्ट भी उपलब्ध है. इस लिस्ट को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं.


स्क्रीनिंग में असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के चयनित और गैर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए क्लिक करें 


स्क्रीनिंग में सिक्योरिटी गार्ड के लिए चयनित हुए और आउट हुए उम्मीदवारों की सूची के लिए क्लिक करें  


चयन प्रक्रिया: असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. जो अभ्यर्थी शारीरिक परिक्षण में उत्तीर्ण होंगें उन्हें ही लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा. लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी. इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI