BARC Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) मुंबई ने कई पदों पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इसके लिए BARC ने एक अधिसूचना भी जारी की है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 1 जुलाई से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए उन्हें बीएआरसी की आधिकारिक साइट recruit.barc.gov.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के द्वारा 89 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें वर्क असिस्टेंट के 72 पद, ड्राइवर के 11 पद और स्टेनोग्राफर ग्रेड III के 6 पद शामिल किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की इस भर्ती लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि सरकारी मानदंडों के मुताबिक आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार स्टेनोग्राफर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. जबकि ड्राइवर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपये और वर्क असिस्टेंट पदों पर 18000 रुपये माह का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बीएआरसी की आधिकारिक साइट recruit.barc.gov.in पर जाकर 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर पाएंगे.
Assistant Professor Jobs 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI