BARC Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे इंजीनियरिंग में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैकेंसी निकली है. जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी अवसर है. बीएआरसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती अभियान एसोसिएट ऑफिसर पद पर भर्ती करेगा. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.barc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 78 रिसर्च एसोसिएट ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें मैकेनिकल डिजाइन, डिजाइन तैयारी रिपोर्ट और ड्राइंग, निरीक्षण, क्यूए और आपूर्तिकर्ताओं की दुकान पर परीक्षण, स्थापना और कमीशन, भौतिकी में आर एंड डी, कम्प्यूटेशनल रसायन विज्ञान, हाइड्रोजन ऊर्जा के पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन में एमई/एमटेक, फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैटेरियल साइंस में पीएचडी या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए.
वेतन
रिसर्च एसोसिएट-1 पद के लिए वेतन के रूप में अन्य भत्तों के साथ 47,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. वहीं, रिसर्च एसोसिएट-2 पद के लिए वेतन के रूप में अन्य भत्तों के साथ 49,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया मिलेगा. जबकि रिसर्च एसोसिएट-3 पद के लिए वेतन के रूप में अन्य भत्तों के साथ 54,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा.
आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवार के पास एसएससी पासिंग सर्टिफिकेट, पैन या आधार कार्ड, सेमेस्टर वार / वर्ष वार मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, कार्य संबंधित अनुभव, शैक्षिक उपलब्धि और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज होने चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र को उप स्थापना अधिकारी, भर्ती-V, सेंट्रल कॉम्प्लेक्स, बार्क, ट्रॉम्बे, मुंबई-400085 के पते पर भेजना होगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI