युवाओं के लिए शानदार मौका, इस बैंक में निकली है बंपर वैकेंसी; 18 वर्षीय भी कर सकते हैं आवेदन
बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा 250 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए उसने आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
बड़ौदा यूपी बैंक ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट barodaupbank.in/career.php या bfsissc.com पर 15 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू की जा चुकी है.
बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस के 250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 52 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 67 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 25 पद और अनारक्षित वर्ग के लिए 103 पद निर्धारित किए गए है. बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर के 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जायेगी. इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी आवश्यक है. अप्रेंटिस के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 प्रति माह प्रदान किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.
बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक में अप्रेंटिस भर्ती के लिए निर्धारित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, लैंग्वेज टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के अनुसार किया जाएगा. यह ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित की जा सकती है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 15 मार्च ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 450 आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
डेंटिस्ट से IAS अधिकारी बनीं डॉ नेहा, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह
Indian Railway में निकली है इन पदों पर भर्ती, नजदीक है आवेदन करने की आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI