BCECE रिक्रूटमेंट 2020 के तहत सिटी मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board ने सिटी मैनेजर के 163 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 27 मई 2020 के पहले अप्लाई कर सकते हैं
BCECE Recruitment 2020: बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने सिटी मैनेजर के 163 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिये अप्लाई करने के इच्छुक हों, वे बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 27 मई 2020. सिटी मैनेजर के ये पद अर्बन डेवलेपमेंट और हाउसिंग डिपार्टमेंट, बिहार सरकार के अंतर्गत निकले हैं. इन पदों के लिये आवेदन आज यानी 28 अप्रैल 2020 से आरंभ हुये हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों के लिये केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है.
महत्वपूर्ण तारीखें –
बीसीईसीई सिटी मैनेजर पदों पर आवेदन आरंभ होने की तारीख – 28 अप्रैल 2020
बीसीईसीई सिटी मैनेजर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख – 27 मई 2020
चालान डाउनलोड करने की तारीख – 25 मई 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 27 मई 2020
एप्लीकेशन में बदलाव करने की अंतिम तारीख –
29 मई 2020
बीसीईसीई परीक्षा की तिथि – अभी घोषित होनी है.
न्यूनतम योग्यताएं –
बीसीईसीई सिटी मैनेजर पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट के पास एमबीए या समकक्ष पीजी डिग्री हो या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा हो या टाऊन मैनेजर/प्लानिंग एंड डेवलेपमेंट में पीजी डिग्री हो. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि ये डिग्री या डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से लिये गये हों. इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात करें तो सामान्य श्रेणी के लिये आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गयी है. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट है जिसके बारे में आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – www. bceceboard.bihar.gov.in.
अन्य जानकारियां –
सिटी मैनेजर के इन पदों पर चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा जो अर्बन डेवलेपमेंट और हाउसिंग डिपार्टमेंट द्वारा कंडक्ट किया जायेगा. इन पदों पर चयनित होने पर आप महीने के 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं. सिटी मैनेजर के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं जो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना है. इसके लिये आवेदन शुल्क 2200 रुपये रखा गया है. एप्लीकेशन का प्रिंट जरूर निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI