BDL Apprentice Recruitment 2020: भारत डायनामिक्स लिमिटेड {बीडीएल} ने डिप्लोमा/स्नातक इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए वे ही कैंडिडेट्स पात्र माने जायेगें जिन्होंने संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग वर्ष 2017/2018/2019 और 2020 में उत्तीर्ण किये हों.


पदों का विवरण और कुल संख्या:


पदवार रिक्तियों की संख्या {ग्रेजुएट अप्रेंटिस}


1- मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 35 पद


2- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / EEE- 08 पद


3- सिविल इंजीनियरिंग – 02 पद


4- सीएसई/आई- 10 पद


5- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग – 25 पद


6- केमिकल इंजीनियरिंग – 02 पद


7- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग – 01 पद


BDL Recruitment 2020 Notification


पदवार रिक्तियों की संख्या, तकनीशियन {डिप्लोमा}


1- मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 14 पद


2- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / EEE- 04 पद


3- सिविल इंजीनियरिंग – 02 पद


4- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग – 08 पद


5- केमिकल इंजीनियरिंग – 04 पद


महत्त्वपूर्ण तारीखें




  • आवेदन शुरू होने की तिथि- 02-11-2020

  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20-11-2020


योग्यता: स्नातक अप्रेंटिस के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना आवश्यक है. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग है, इसलिए आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.


आयु सीमा: कैंडिडेट्स की आयु अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार मान्य होगी.


वेतनमान - ट्रेनिंग के दौरान 8000-9000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा


 कैसे करें आवेदन:


बीडीएल भर्ती में आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैँ. आवेदन 02 नवंबर 2020 से शुरू हो चुके हैं जोकि 20 नवंबर तक चलेंगे. भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराने या आवेदन संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत में अभ्यर्थी नीचे दिए गई ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.


studentquery@boat-srp.com, applacement@boat-srp.com, generalqueryap@boat-srp.com




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI