BECIL Recruitment 2019: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने ANM, PHN, कैटरिंग सुपरवाइजर, ड्रेसर, रिसेप्शनिस्ट, डायटीशियन, कुक और मोर्चरी अटेंडेंट सहित 98 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. यदि आप बेसिल के इन पदों में से किसी पद पर आप नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप अंतिम तिथि के अंदर अप्लाई कर सकते हैं.  अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे अपने आवेदन फॉर्म इस प्रकार भेजें कि निम्नलिखित पते पर अंतिम तिथि को या उससे पूर्व पहुँच जाए. आवेदन फॉर्म पहुचने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है.

आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता

BECIL कॉर्पोरेट ऑफिस

C-56, A / 17, सेक्टर -62,

नोएडा, उत्तर प्रदेश

पिन -201307

रिक्तियों की कुल संख्या-98

पदों का विवरण

  1. पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN)- 15

  2. कैटरिंग सुपरवाइजर-01

  3. सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM)-60

  4. ड्रेसर-12

  5. डायटीशियन-01

  6. कुक -01

  7. मोर्चरी अटेंडेंट-07

  8. रिसेप्शनिस्ट,-01


शैक्षिक योग्यता

  • पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN)- बीएससी नर्सिंग या पब्लिक हेल्थ के साथ ए ग्रेड नर्स

  • सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM)- कक्षा 10 पास के साथ रजिस्टर्ड कुशल मिडवाइफ

  • ड्रेसर- मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल या समकक्ष से मिडिल पास। ड्रेसिंग और फर्स्ट एड में एम्बुलेंस एसोसिएशन प्रमाण पत्र या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष प्रमाण पत्र

  • कैटरिंग सुपरवाइजर- मैट्रिक पास और कैटरिंग में सर्टीफिकेट

  • डायटीशियन -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान / होम इकनोमिक में मास्टर डिग्री के साथ भोजन एवं पोषण में विशेषज्ञता या समकक्ष;

  • कुक- मिडिल पास

  • मोर्चरी अटेंडेंट- 10वीं पास

  • रिसेप्शनिस्ट- 12वीं पास


आयु सीमा- BECIL नियमों के अनुसार

आवेदन शुल्क परीक्षा शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जायेगा.

  • जनरल / ओबीसी के लिए-500 / – रुपे

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच के लिए 250/-रुपे


आवेदन कैसे करें इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर निम्नलिखित संलग्नक के साथ इस प्रकार भेजें कि 25 दिसंबर या उससे पहले  BECIL कार्यालय में पहुँच जाए.

  • शैक्षिक / अनुभव प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी,

  • दो पासपोर्ट आकार के फोटो,

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • उचित परीक्षा शुल्क की डीडी


महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2019

चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार पर आधारित होगा.

महत्वपूर्ण निर्देश- इनमें से किसी भी पद पर अप्लाई करने से पहले इस वैकेंसी से सम्बंधित आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढ़ें. इसका लिंक नीचे दिया गया है.

Advt No: BECIL / HR / EDMC / Advt.2019 / 47

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

आधिकारिक वेबसाइट

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI