(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BECIL Recruitment 2022: BECIL ने देश भर के अपने रीजनल ऑफिस में वैकेंसी निकाली है, 30 हजार होगी प्रतिमाह सैलरी
BECIL Recruitment 2022:ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड(BECIL)ने देश भर के अपने रीजनल ऑफिस में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं
BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने देश भर के अपने रीजनल ऑफिस में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट becilregistration.com पर 8 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटी प्रोफेशनल के 1 पद, स्टेशन मैनेजर के 3 पद और इंस्ट्रक्टर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. आईटी प्रोफेशनल और स्टेशन मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि, इंस्ट्रक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों को 20670 रुपए महीने का वेतन मिलेगा.
जानें योग्यता और सैलरी
आईटी प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन साइंस / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स में B.E. / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित फील्ड में 4 से 5 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं, स्टेशन मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जबकि, इंस्ट्रक्टर पद के लिए बेसिक एएमई लाइसेंस या एयरोनॉटिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंट में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आवेदन शुल्क
सभी योग्य उम्मीदवार BECIL Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 8 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जनरल, महिला और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, एससी / एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपए देना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI