BECIL Multi Tasking Staff Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टैंट इंडिया लिमिटेड (BECIL), नोएडा ने मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो अभ्यर्थी कक्षा आठवीं पास हों वे इन पदों के लिए अपने आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भेज सकते हैं. ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि 15 जून है. जो इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती होने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अब बिना देरी किये हुए तुरंत अप्लाई करें. बेसिल की इस भर्ती में कुल 464 रिक्तियां हैं जोकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ऑफिस (EDMC) के लिए हैं.


पूर्वी दिल्ली म्युनिस्पिल कार्पोरेशन में यह रिक्त पद पूरी तरह संविदा पर भरे जायेंगें. दिल्ली वासी को प्राथमिकता दी जायेगी. आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं पास है.


रिक्तियों की कुल संख्या - 464 पद


पदों का विवरण




  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (पूर्वी दिल्ली म्युनिसिपल कार्पोरेशन)


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड / संस्थान से कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. अनुभवी उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.


आयु सीमा: इसके लिए अभ्यर्थी कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.


वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 14,842 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में लिया जायेगा.


आवेदन शुल्क :




  • सामान्य और ओबीसी के लिए – Rs. 500/-

  • SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए – Rs. 250/-


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन कंपनी के नियानानुसार किया जायेगा. इंटरव्यू के लिए बुलाये गए उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


जो उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास हैं वे बीईसीआईएल की इस भर्ती में आवेदन 15 जून से पहले कर सकते हैं. इसके बाद बेसिल के कार्यालय में प्राप्त होने वाले आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा और इसे स्वतः निरस्त माना जायेगा. एप्लीकेशन फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भेजना होगा जिसे बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवार पूरी तरह से भरे गए आवेदन को निम्नलिखित पते पर भेजें.


आवेदन भेजने का पता


सेवा में,


डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर)


बीईसीआईएल हेड ऑफिस


बीईसीआईएल, 14-बी, रिंग रोड


आईपी स्टेट, नई दिल्ली-110002


फोन नंबर - 011- 23378823


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI