BECIL NOIDA Recruitment 2019: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने नोएडा में 3895 नई नौकरियां निकाली हैं. BECIL की नौकरियों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. BECIL के लिए फॉर्म अप्लाई करने की शुरुआत 8 नवंबर से हुई है, जबकि 18 नवंबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है.


BECIL ने स्किल और अनस्किल दो कैटगरी ने ये नई नौकरियां निकाली हैं. अनस्किल कैटेगरी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का 8वीं पास होना जरूरी है. स्किल कैटेगरी में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रिकल या वायरमैन में आईटीआई का डिप्लोमा और कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए.


जरूरी तारीख


फॉर्म अप्लाई करने की शुरुआत- 8 नवंबर 2019


फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 18 नवंबर 2019


डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन- 19 नवंबर से 22 नवंबर


पोस्ट


स्किल- 1402 नौकरियां


अनस्किल- 2493 नौकरियां


सैलेरी


स्किल- 9,381 रुपये


अनस्किल- 7,613 रुपये


आयु सीमा- 40 साल


एप्लिकेशन www.beciljobs.com वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है. एप्लिकेशन अप्लाई की फीस 500 रुपये तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 250 रुपये हैं.