​BECIL Nursing Officer Recruitment 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बेसिल में नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक हैं वह आधिकारिक साइट पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 फरवरी है.


इस अभियान के जरिए नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, जूनियर रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन और सहित कुल 206 पद पर भर्ती की जाएगी.  इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा पद के ग्रेड के अनुसार है. अलग-अलग पद के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता भी पदानुसार है जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक साइट में देख सकते हैं.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) आयोजित करके किया जाएगा. जिसके साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 885 रुपये अदा करने होंगे.  वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस/पीएच उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 531 रुपये का भुगतान करना होगा.


ऐसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पाए जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार "करियर" टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अधिसूचना पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन पढ़ें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.

  • स्टेप 6: उम्मीदवार अब फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


PSEB Admit Card: पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI