BECIL PCM Recruitment 2020 Notification: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने पेशेंट केयर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने आवेदन ऑनलाइन मोड़ में 15 दिसंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या – 05 पद
पदों का विवरण
- पेशेंट केयर मैनेजर
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
पेशेंट केयर मैनेजर: कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से लाइफ साइंसेज में बैचलर्स डिग्री के साथ हॉस्पिटल/हेल्थ केयर मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. तथा कम से कम एक वर्ष का हॉस्पिटल में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार छूट प्राप्त होगी.
आवेदन शुल्क : जनरल / ओबीसी / महिला / पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये, तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / पीएच उम्मीदवारों के लिए 450/- रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
मासिक वेतन: चयनित उम्मीदवार को 30,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया: इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (www.becil.com) पर लॉगइन करना होगा. उसके बाद होमपेज खुलने पर यहां दिए करियर सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा. यहां शीर्षक Patient Care Manager (PCM) के लिए apply online दिया गया है. इसको क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म को भरें. उचित समय पर फीस भी जमा करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI