BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इस भर्ती अभियान द्वारा 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 7 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए बीईसीआईएल की आधिकारिक साइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा 123 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर, तकनीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, लाइब्रेरियन और अन्य पदों भर्ती होगी.


कहा होगी तैनाती
इस भर्ती अभियान द्वारा के तहत चयनित उम्मीदवारों की तैनाती अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स), बिलासपुर के कार्यालय में की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रसंस्करण शुल्क का भी भुगतान करना होगा.


इस प्रकार करें आवेदन



  • स्टेप 1: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट becilregistration.com पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और पोर्टल पर लॉग इन करें.

  • स्टेप 4: अब अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए आवेदन करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद वह सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार फाइनल पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​DSSSB Answer Key 2022: बोर्ड ने जारी की कई भर्ती परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक


​​RFCL Jobs 2022: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI