​BECIL Jobs 2022: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न राष्ट्रीय पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत देश भर के राष्ट्रीय एससी/एसटी हब कार्यालयों में खाली पद पर भर्ती होगी. यह भर्ती  आउट सोर्स तरीके से की जाएगी. नोटिफिकेशन के तहत कुल 30 रिक्तियों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2022 तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.becil.com पर जाना होगा.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए ई-टेंडरिंग प्रोफेशनल के 12 पद, फाइनेंस फैसिलिटेशन प्रोफेशनल के 12 पद और ऑफिस अटेंडेंट के 06 पद भरे जाएंगे.


शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10 वीं कक्षा, बीई, बीटेक, एमबीए, आईसीडब्ल्यूए और बीकॉम पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना जरूरी है.


उम्र सीमा
आवेदक की उम्र सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. ई-टेंडरिंग प्रोफेशनल पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 50 से कम होनी चाहिए. वहीं, फाइनेंस फैसिलिटेशन प्रोफेशनल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 50 साल से कम ही होनी चाहिए. जबकि ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.


सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 50,000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.


कैसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाएं.

  • इसके बाद 'करियर अनुभाग' पर जाएं और फिर 'पंजीकरण फॉर्म' पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशनयहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


ये भी पढ़ें:


RRB Group D Recruitment 2022: आज जारी हो सकते हैं आरआरबी ग्रुप डी फेज 5 परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


​Suryakumar Yadav Qualification: कितने पढ़े-लिखें हैं मिस्टर '360 डिग्री' क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव, पढ़ाई में हीरो हैं या जीरो?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI