BECIL में निकली 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा बम्पर पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
12वीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने कार्यालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर 25 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते है. आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत 378 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
जानिए इस भर्ती के अंतर्गत पदो के संख्या.
- कार्यालय सहायक - 200 पद.
- डाटा एंट्री ऑपरेटर - 178 पद.
कार्यालय सहायक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 से लेकर के 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
कार्यालय सहायक के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा और वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
जानिए कैसे कर पाएंगे उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाएं.
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं.
- पंजीकरण फॉर्म (ऑनलाइन) के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- यहां पर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
- अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
- आखिर में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें.
नौकरी के साथ सुमित ने की UPSC परीक्षा की तैयारी, कई बार फेल होने बावजूद नहीं मानी हार और बने IAS
ESIC में निकली कई पदों पर वैकेंसी, 1 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI