BECIL Recruitment 2022 : ग्रेजुएशन की डिग्री वालों के लिए निकलीं है वेकेंसी, एक लाख तक मिलेगी सैलरी
BECIL Jobs 2022: बेसिल द्वारा कई पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
![BECIL Recruitment 2022 : ग्रेजुएशन की डिग्री वालों के लिए निकलीं है वेकेंसी, एक लाख तक मिलेगी सैलरी BECIL Recruitment 2022 Bachelor’s degree can apply for various post, last date 20 febraury BECIL Recruitment 2022 : ग्रेजुएशन की डिग्री वालों के लिए निकलीं है वेकेंसी, एक लाख तक मिलेगी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/b86a9c845a85721d2e2ecb0c3521cdc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Broadcast Engineering Consultants India Limited: यह खबर उन युवाओं के लिए बेहद काम की है जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रह हैं. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, बेसिल (Broadcast Engineering Consultants India Limited, BECIL) द्वारा आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (प्रमुख), सिस्टम विश्लेषक (सॉफ्टवेयर) और सलाहकार आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जिसके लिए उसने अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाएं हैं.
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) योग्य उम्मीदवार (Eligible Applicants) बेसिल (BECIL) की आधिकारिक साइट (Official Site) becil.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2022 है. इस अभियान के तहत 04 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थी की तैनाती डिप्लॉयमेंट के आधार पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विजयपुर, जम्मू में होगी.
ये हैं जरुरी पात्रता मापदंड
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस/ बी.टेक (कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर) में स्नातक की डिग्री (Degree) या समकक्ष / एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उसके पास 3 से 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क (Application Fees)
- सामान्य - 750/- रुपये.
- ओबीसी - 750/- रुपये.
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति - 450/- रुपये.
- भूतपूर्व सैनिक - 750/- रुपये.
- महिला - 750/- रुपये.
- ईडब्ल्यूएस/पीएच- 450/- रुपये.
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए बेसिल की वेबसाइट (Go to Website of BECIL) www.becil.com पर जाएं. 'करियर अनुभाग' पर जाएं और फिर पंजीकरण फॉर्म (ऑनलाइन) पर क्लिक करें. पंजीकरण (Registration) कर शुल्क (Fees) का ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) करें.
CISF Recruitment 2022: 12 वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)