Sarkari Naukri: BECIL ने कंसल्टेंट से लेकर कंटेंट राइटर तक के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, सैलरी 1 लाख तक
BECIL Recruitment 2024: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और इन भर्तियों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है.
![Sarkari Naukri: BECIL ने कंसल्टेंट से लेकर कंटेंट राइटर तक के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, सैलरी 1 लाख तक BECIL Recruitment 2024 for 24 Posts Consultant Content Writer apply Offline details becil.com 1 oct last date govt job sarkari naukri Sarkari Naukri: BECIL ने कंसल्टेंट से लेकर कंटेंट राइटर तक के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, सैलरी 1 लाख तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/442a4459d613ba8fde6250fba0ed40281726558524178140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BECIL Recruitment 2024 Offline Registration: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो बीईसीआईएल में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये पद ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने निकाले हैं और इनके तहत कंसल्टेंट, कंटेंट राइटर, क्रिएटिव कंटेंट राइटर, वीडियो एडिटर आदि के पद भरे जाएंगे. इनसे जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं, इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें.
ऑफलाइन होंगे आवेदन
बीईसीआईएल के इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए कैंडिडेट्स को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें नीचे दिए पते पर एप्लीकेशन भरकर और साथ में अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर लास्ट डेट के पहले रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से भेजने होंगे. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2024 है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 24 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 14 पद रिसर्च एसोसिएट/कंटेंट राइटर के हैं, 12 पद एसोसिएट कंसलटेंट/क्रिएटिव राइटर/ग्राफिक डिजाइनर/वीडियो एडिटर के हैं, 2 पद कंसल्टेंट के हैं 2 पद सीनियर कंसल्टेंट के हैं और 1 पद प्रिंसिपल कंसल्टेंट का डिजिटल मीडिया मार्केटिंग के लिए है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्स में दिलचस्पी है तो इन स्ट्रीम में कर लें बीटेक, यहां देखें कंप्लीट लिस्ट
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है इसका डिटेल जानने के लिए बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जैसे रिसर्च एसोसिएट/कंटेंट राइटर पद पर ग्रेजुएशन या पीजी किए कैंडिडेट जिनके पास इस फील्ड का कम से कम एक से दो साल का एक्सपीरियंस है और जिनकी एज 24 से 32 साल के बीच हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह से क्रिएटिव कंटेंट राइटर या एसोसिएट कंसल्टेंट पद पर 2 से 4 साल का एक्सपीरियंस लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में डिग्री रखने वाले कैंडिडेट और एमटेक किए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी कितनी मिलेगी
सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. रिसर्च एसोसिएट पद की सैलरी ₹25000 से लेकर 40000 रुपये महीने तक है. एसोसिएट कंसल्टेंट पद की सैलरी 40000 रुपये से लेकर ₹60000 महीने तक है. कंसल्टेंट पद की सैलरी 60000 से ₹80000 महीने तक है. सीनियर कंसल्टेंट पद की सैलरी 80000 से ₹100000 महीना तक और प्रिंसिपल कंसल्टेंट पद की सैलरी ₹100000 प्लस मिलेगी.
यह भी पढ़ें: इसरो में नौकरी करने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, किन विषयों की पढ़ाई जरूरी?
इस पते पर भेजना है आवेदन
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा यानी becil.com पर. यहां पर आपको एप्लीकेशन का प्रोफार्मा मिल जाएगा इसे डाउनलोड करके बताए गए निर्देश फॉलो करते हुए एप्लीकेशन भरें. जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाएं और सील्ड एनवेलप में इस पते पर भेज दें. एप्लीकेशन भेजने का पता है - ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल), बेसिल भवन, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (यूपी).
कितना लगेगा शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स, ओबीसी कैंडिडेट्स और एक्स सर्विसमैन व महिला कैंडिडेट्स को ₹590 शुल्क देना है. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच कैटिगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 295 रुपए देने होंगे. अगर आप एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबके लिए अलग-अलग फॉर्म भरें और एनवलेप पर ये लिख दें कि किस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
सेलेक्शन कैसे होगा
सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. हालांकि कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है. इस बारे में डिटेल और अपडेट कुछ दिनों पर वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा. कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए 3 अक्टूबर को इस पते पर पहुंचना है - जनसंपर्क भवन, बाणगंगा रोड, टीटी नगर के पास, रोशनपुरा चौराहा, रोशनपुरा झुग्गियां, टीटी नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश – 462003.
यह भी पढ़ें: NASA में काम करना है तो कितनी पढ़ाई करनी होगी, कैसे मिलती है यहां पर नौकरी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)