BECIL Recruitment: अगर आपने ग्रेजुएशन की या फिर पत्रकारिता की पढ़ाई की है तो यह खबर आपके बेहद काम की होने वाली है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड (BECIL) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक कंटेंट ऑडिटर और मॉनिटर के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 15 पद को भरा जाएगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जबकि भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी निर्धारित की गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको ईमेल के माध्यम से अपना बायोडाटा और सर्टिफिकेट भेजने होंगे. इसके अलावा उनकी हार्ड कॉपी भी आपको नीचे बताए गए पते पर भेजनी होगी.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
भर्ती अभियान के तहत कंटेंट ऑडिटर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा/मास कम्युनिकेशन और विजुअल मीडिया या फिर किसी न्यूज एजेंसी में तीन साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा डीडी न्यूज़/ऑल इंडिया रेडियो से रिटायर्ड न्यूज एडिटर/डिप्टी डायरेक्टर भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, मॉनिटर पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर और संबंधित भाषा में प्रोफिसिएंसी होना महत्वपूर्ण है. साथ ही मीडिया में काम करने का एक साल का अनुभव भी होना जरूरी है.


इतनी मिलेगी सैलरी
कंटेंट ऑडिटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 49 हजार 800 रुपये का वेतन मिलेगा. जबकि मॉनिटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 28 हजार 635 रुपये प्रति माह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.


कहां की जाएगी नियुक्ति
कंटेंट ऑडिटर और मॉनिटर पद पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नई दिल्ली में स्थित सरकारी कार्यालयों में होगी.


कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा और सर्टिफिकेट ई मेल आईडी hrsection@becil.com पर भेजने होंगे. इसके अलावा उन्हें इसकी हॉर्डकॉपी डिप्टी जनरल मैनेजर (MR), ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड (BECIL), BECIL भवन- C-56, A/17, Sector-62, Noida-201301 के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजनी होगी. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​​IOCL Recruitment 2022: IOCL में निकली 1700 से ज्यादा पद पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI