इंजीनियरिंग पास युवाओं को ये कंपनी दे रही है नौकरी, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल
BEL Bharti 2023: बीई या बीटेक पास हैं तो प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर अप्लाई कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट मार्च महीने में है.
BEL Engineer Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इंजीनियरिंग किए युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
बीईएल के ये पद गाजियाबाद यूनिट के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – bel-india.in. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2023 है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 38 पद भरे जाएंगे. इनमें से ट्रेनी इंजीनियर के 12 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 26 पद शामिल हैं. इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक या कंप्यूटर साइंस में समकक्ष कोर्स करे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट ही फॉर्म भरें.
एज लिमिट और सैलरी क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए एज लिमिट पद के मुताबिक है. ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए अधिकतम 28 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए अधिकतम 30 साल तक के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं.
सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को सैलरी भी पद के हिसाब से ही मिलेगी. ट्रेनी इंजीनियर के लिए सैलरी 30,000 रुपये महीना है. जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए सैलरी 40,000 रुपये महीना है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी जिसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही इंटरव्यू के लिए जाएंगे. अन्य किसी भी बारे में कोई डिटेल जानने के लिए सीधे वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Library Science से ग्रेेजुएट हैं तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI