BEL Recruitment 2022: बीईएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निशियन पद पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन
BEL Recruitment 2022: इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. जबकि, टेक्नीशियन पदों के लिए अभ्यर्थी एसएसएलसी और आईटीआई पास होना चाहिए.
![BEL Recruitment 2022: बीईएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निशियन पद पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन BEL has invited applications for the various posts including Engineering Assistant and Technician BEL Recruitment 2022: बीईएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निशियन पद पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/8d3e03149b02f5f57bed6e2d72c622331661573647181349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निशियन सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel.india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ट्रेनी) के 4 पद और टेक्नीशियन के 17 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
जानें चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में टेक्निकल एप्टीट्यूड और जनरल एप्टीट्यूड से 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक हासिल करना होगा.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. जबकि, टेक्नीशियन पदों के लिए अभ्यर्थी एसएसएलसी और आईटीआई पास होना चाहिए. साथ ही एक साल की अप्रेंटिसशिप भी होनी चाहिए.
जानें आयु सीमा
दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 295 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)