नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बीईएल यानी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक  उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत 91 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के 66 पद और टेक्नीशियन के 25 पद निर्धारित किए गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के अनुसार होगा.


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा वहीं, टेक्नीशियन पदों के लिए उम्मीदवार SSLC और आईटीआई पास होना ज़रूरी है, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी. आपको बता दे की इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर  20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


BSEB 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, इस दिन से होगी परीक्षा


BPSC 67th CCE Prelims Exam 2022: बीपीएससी के प्रीलिमरी एग्जाम का कार्यक्रम घोषित, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI