BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इसके अनुसार BEL द्वारा प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून 2022 रखी गई है.
इस भर्ती के द्वारा प्रोजेक्ट इंजीनियर के 43 पदों पर भर्ती की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए 16 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 11 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 7 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 4 पद आरक्षित किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता
बीईएल के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदक के पास कम से कम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में B.E / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पहले वर्ष में 40 हजार, दूसरे वर्ष में 45 हजार, तीसरे वर्ष में 50 हजार और चौथे वर्ष में 55 हजार रुपये माह के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
यहां करें आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद गूगल फॉर्म के लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
TN 12th Result 2022: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, 93.76% छात्र हुए सफल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI