BEL Jobs 2022:  इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बीईएल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.bel-india.in   पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 29 नवंबर 2022 तक अपने आवेदन पत्र नीचे बताए गए पते पर भेज सकते हैं.


ये भर्ती अभियान संस्थान में 25 पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर भर्ती होगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक डिग्री व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


आयु-सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 28 / 32 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए 85% एवं साक्षात्कार के लिए 15% अंक निर्धारित हैं. अभ्यर्थियों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पदानुसार दो/तीन वर्ष के लिए होगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क अदा करना होगा. उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


यहां भेजें आवेदन पत्र
उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरकर 29 नवंबर 2022 तक उसे डिप्टी मैनेजर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जालहल्ली पोस्ट, बंगलूरू के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा.


यह भी पढ़ें-


​​10वीं से लेकर UPSC तक, हर एग्जाम में मदद करेंगी ये टिप्स, फॉलो करना भी बेहद आसान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI