BEL Recruitment 2020: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 145 प्रोजेक्ट और ट्रेनी इंजीनियर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. BEL में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंतिम तारीख 27-09-2020 तक सबमिट कर सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या- 145 पद

महत्वपूर्ण तारीख:

  1. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 27-09-2020.


पदों का विवरण:

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए कुल- 54 पद.

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के लिए कुल- 37 पद.

  • ट्रेनी इंजीनियर के लिए कुल- 54 पद.


पात्रता मापदंड:

शैक्षिक योग्यता: BEL के जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों के सापेक्ष न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इस तरह होनी चाहिए-

प्रोजेक्ट इंजिनियर के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को मैकेनिकल / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्युनिकेशन में फुल टाइम बीई / बीटेक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को इन्हीं ट्रेड्स में फुल टाइम बीई / बीटेक की परीक्षा पास होना जरूरी है. 

प्रोजेक्ट इंजीनियर-I (सिविल) के लिए अभ्यर्थी को सिविल में बीई या बीटेक की परीक्षा, प्रोजेक्ट इंजीनियर-I (इलेक्ट्रिकल / EEE) के लिए अभ्यर्थी को इलेक्ट्रिकल / EEE में बीई या बीटेक की परीक्षा जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर-I (मैकेनिकल) के लिए अभ्यर्थी को मैकेनिकल में बीई या बीटेक की परीक्षा पास होना जरूरी है.

ट्रेनी इंजिनियर के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर साइंस में फुल टाइम बीई / बीटेक की डिग्री परीक्षा प्रथम श्रेणी में जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को इन्हीं ट्रेड्स में फुल टाइम बीई / बीटेक की डिग्री परीक्षा पास होना जरूरी है..

नोट- न्यूनतम योग्यता से रिलेटेड विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.

आयु सीमा:

  • 01-09-2020 के आधार पर अधिकतम आयु सीमा इस तरह से है-

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए.

  • ट्रेनी इंजीनियर के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए.


नोट- रिज़र्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में ढील नियमानुसार प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क:

प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को 500/-रुपये जबकि ट्रेनी इंजीनियर के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को 200/-रुपये आवेदन शुल्क के रूप में तय किया गया है.

चयन प्रक्रिया: पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन: इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही मान्य किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण लिंक्सनोटिफिकेशन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी BEL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bel-india.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI