BEL Recruitment 2021: ट्रेनी इंजीनियर के 30 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करे अप्लाई
BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने ट्रेनी इंजीनियर के 30 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये रिक्रूटमेंट ड्राइव मिलिट्री कम्युनिकेशन एसबीयू, बेंगलुरु परिसर के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जा रहा है. बता दें कि पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मई 2021 है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अपने मिलिट्री कम्युनिकेशन एसबीयू, बेंगलुरु परिसर के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईएल (BEL) की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.inके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
1 साल के कॉन्ट्रेक्ट को 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है
फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2021 है.बता दें कि ये रिक्रूटमेंट ड्राइव 30 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.जरूरत और व्यक्तिगत परफॉरमेंस के आधार पर एक साल के कॉन्ट्रेक्ट को तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, SC / ST / OBC और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. पीडब्ल्यूडी, एससी, और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को इन इंजीनियरिंग विषयों -इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / ईएंडटी / दूरसंचार में प्रतिष्ठित संस्थान / विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक पाठ्यक्रम (4 वर्ष) होना चाहिए. अन्य डिटेल्स के लिए, बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक करें.
बीईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार बीईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2021 के लिए वेबसाइट bel-india.inके माध्यम से 21 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. बीईएल ट्रेनी इंजीनियर भर्ती 2021 की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन बीई / बीटेक अंक, संबंधित कार्य अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. बीई / बीटेक अंकों के लिए वेटेज 75%, अनुभव के लिए 10% और साक्षात्कार के लिए 15% तय किया गया है.
ये भी पढ़ें
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं कक्षा के छात्रों को दिया गया मास प्रमोशन
IAS Success Story: अपने पहले प्रयासों में हुई गलतियों में सुधार कर आशीष ऐसे बने IAS, जानें उनका सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI