BEL Recruitment 2023: ये योग्यता है तो कर दें अप्लाई, 28 अक्टूबर है लास्ट डेट, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कई पद पर वैकेंसी निकाली है. इनके लिए आवेदन कैसे करना है और अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है, जानते हैं ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब.
Bharat Electronics Limited Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और जरूरी शैक्षिक योग्यता रखते हैं तो बीईएल में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत इलेक्ट्रऑनिक्स लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, प्रोबेशनरी इंजीनियर और प्रोबेशनरी एकाउंट्स ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे उम्मीदवार जो इन पद पर अप्लाई करने की इच्छा रखते हों, वे बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने से पहले इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल यहां देख लें.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 232 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है.
कुल पद – 232
प्रोबेशनरी इंजीनियर – 205 पद
प्रोबेशनरी ऑफिसर – 12 पद
प्रोबेशनरी एकाउंट्स ऑफिसर – 15 पद
क्या है एलिजबिलिटी
इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. डिटेल आप वेबसाइट से चेक कर सकते हैं, शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं. प्रोबेशनरी इंजीनियर पद के लिए बीई, बीईटे या बीएससी इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. प्रोबेशनरी एकाउंट्स के लिए सीए/सीएमए किए उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए एमबीए, एमएसड्ब्ल्यू किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
अगर एज लिमिट की बात करें तो प्रोबेशनरी इंजीनियर और ऑफिसर पद के लिए अधिकतम 25 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए एज लिमिट 30 साल तय की गई है.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस देनी होगी. इसमें जीएसटी भी जुड़ेगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है. प्रोबेशनरी इंजीनियर के लिए सैलरी साल के 10 लाख रुपये तक हो सकती है. ऐसे ही प्रोबेशनरी ऑफिसर पद की सैलरी 10 से 11 लाख तक और एकाउंट्स ऑफिसर की सैलरी भी इसी के आसपास हो सकती है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: कोटा कोचिंग सेंटर्स में फिर से शुरू होंगे टेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI