BEML Apprentice Recruitment 2022: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने अपरेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बीईएमएल में ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस (BEML Apprentice Recruitment 2022) के कुल 80 पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. वे उम्मीदवार जो इनके लिए जरूरी योग्यता रखते हों और इच्छुक भी हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी ध्यान रहे कि लास्ट डेट आने में बहुत कम समय बचा है.
इस डेट के पहले कर दें अप्लाई
बीईएमएल के अपरेंटिस पद पर आवेदन प्रकिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें और जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 नवंबर 2022 है.
वैकेंसी विवरण
बीईएमएल में निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 05 पद
सिविल इंजीनियरिंग – 05 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – 05 पद
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 05 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 50 पद
डिटेल्स के लिए देखें नोटिस
बीईएमएल के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. डिटेल्स जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं. ये भी जान लें कि बीईएमएल के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन, बायोडेटा के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जीरॉक्स कॉपी दिए गए एड्रेस पर फॉरवर्ड करनी होंगी.
कैसे डाउनलोड करें बीईएमएल जॉब नोटिफिकेशन
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी portal.mhrdnats.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Announcements सेक्शन में जाएं.
- अब उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Notification for Requirement of Graduate and Technician Apprentices at BEML Limited., Bangalore. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको बीईएमएल रिक्रूटमेट 2022 की जॉब नोटिफिकेशन एक नई विंडो पर मिल जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सेव करने के साथ ही चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. यहां आपको सारे डिटेल्स मिल जाएंगे.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NTA जल्द जारी कर सकता है जेईई मेन 2023 परीक्षा का शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI