डिप्लोमा ट्रेनी सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, 85000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी
BEML Recruitment 2023: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
BEML Jobs 2023: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के जरिए आईटीआई ट्रेनी स्टाफ नर्स आदि पद भरे जाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस आज से शुरू हो रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2023 तय की गई है.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 119 पद को भरा जाएगा. इनमें डिप्लोमा ट्रेनी मैकेनिकल के 52 पद, डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 27 पद, डिप्लोमा ट्रेनी सिविल के लिए 7 पद, आईटीआई ट्रेनी टर्नर के लिए 16 पद, आईटीआई ट्रेनी मशीनिस्ट के लिए 16 पद और स्टाफ नर्स का 1 पद शामिल है.
BEML Jobs 2023: जरूरी शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पदानुसार संबंधित योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार को डिप्लोमा/ आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ होना चाहिए. वहीं, स्टाफ नर्स पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग या एसएसएलसी के साथ नर्सिंग व मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए.
BEML Jobs 2023: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार 900 रुपये से लेकर 85 हजार 570 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
BEML Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. इस भर्ती अभियान से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में निकली 3 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI