Sainik School Chandrapur: सैनिक स्कूल में टीचर बनने का बेहतरीन मौका, शानदारी सैलरी, करें आवेदन
Sainik School Chandrapur: सैनिक स्कूल चंद्रपुर में TGT पदों पर भर्ती निकली है. नोटिस के अनुसार चंद्रपुर सैनिक स्कूल में अंग्रेजी, सोशल साइंस सहित अन्य विषयों के टीजीटी शिक्षकों की भर्ती होनी है.
![Sainik School Chandrapur: सैनिक स्कूल में टीचर बनने का बेहतरीन मौका, शानदारी सैलरी, करें आवेदन Best chance to become teacher in Sainik School, get great salary, apply Sainik School Chandrapur: सैनिक स्कूल में टीचर बनने का बेहतरीन मौका, शानदारी सैलरी, करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/d80d09a8e6197162d05e52d910c27246_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sainik School Chandrapur: सैनिक स्कूल चंद्रपुर में TGT पदों पर भर्ती निकली है. नोटिस के अनुसार चंद्रपुर सैनिक स्कूल (Chandrapur Sainik School) में अंग्रेजी, गणित, म्यूजिक टीचर, सोशल साइंस (Social Science) सहित अन्य विषयों के TGT शिक्षकों की भर्ती होनी है. टीचिंग स्टाफ के साथ नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती वैकेंसी है. इसमें काउंसलर, कार्यालय अधीक्षक और वार्ड ब्वॉय के पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है. आवेदन चंद्रपुर सैनिक स्कूल (Chandrapur Sainik School) की वेबसाइट www.sainikschoolchandrapur.com पर जाकर करना है.
सैनिक स्कूल में वैकेंसी का डिटेल
- TGT इंग्लिश- 02
- TGT सोशल साइंस- 01
- TGT मैथ्स- 01
- TGT जनरल साइंस- 01
- TGT कंप्यूटर साइंस- 01
- ऑफिस सुपरिंटेंडेंट-01
- TGT जनरल एम्प्लाई- 07
- आर्ट मास्टर- 01
- जनरल एम्प्लाई- 09
- म्युजिक टीचर- 01
- काउंसलर- 01
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- TGT शिक्षक- संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री. संबंधित विषय में बीएड. सीटीईटी/एसटीईटी/नेट/एसएलाईटी पास होना चाहिए.
- ऑफिस सुपरिंटेंडेंट- ग्रेजुएशन के साथ सुपरवाइजरी का पांच साल का ऑफिस एक्सपीरियंस. अंग्रेजी में करेस्पांड करने में सक्षम.
- जनरल एम्प्लाई- हेयर कटिंग, लाउंड्री, मैसनरी, गार्डेनिंग, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सीवेज क्लीयरेंस आदि कार्य में दक्ष.
- काउंसलर- बीए/बीएससी (साइकोलॉजी)/सर्टिफिकेट ऑफ डिप्लोमा इन काउंसलिंग. अंग्रेजी में बातचीत करने में सक्षम.
- म्युजिक टीचर- म्युजिक में एमए. साथ ही संगीत अलंकार इंदिरा गांधी कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से आठ साल का.
- आर्ट मास्टर- फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री. पेंटिंग स्पेशलाइजेशन के साथ.
- वार्ड बॉय- कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)