बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (BFUHS) ने आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने और COVID -19 से लड़ने के लिए स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 1 मई 2021 से bfuhs.ac.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.


रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिये कुल 503 वैकेंसी भरी जाएंगी


इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिये कुल 503 वैकेंसी को भरा जाएगा, जिसमें से 473 वैकेसी सरकारी मेडिकल कॉलेजों अमृतसर, पटियाला और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, पंजाब सरकार के अधीन दूसरे दूसरे अटैच्ड अस्पतालों के लिए है. वहीं 30 वैकेंसी गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदकोट और बीएफएचयूएस फरीदकोट के अंडर  एक अस्पताल के लिए है.


महत्वपूर्ण डेट्स


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 मई 2021


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट-  15 मई 2021


BFUHS स्टाफ नर्स भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


शैक्षिक योग्यता: BFUHS स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग / समकक्ष होना चाहिए. उम्मीदवार ज्यादा डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


BFUHS स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन


इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना आवेदन पत्र भरकर जमा करा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Meghalaya TET 2021: मेघालय टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 16 जून से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस


Corona के चलते हिमाचल प्रदेश में बढ़ाई गई शिक्षण संस्थानों के शटडाउन की अवधि, अब 10 मई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI