BARC Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ( BARC)) ने मेडिकल साइंटिफिक ऑफिसर और टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों पर भर्तियां की जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे BARC की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


महत्वपू्र्ण तिथि 
आवेदन की शुरुआती तारीख : 10 सितंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 30 सितंबर 2022


जानें वैकेंसी डिटेल्स
मेडिकल साइंटिफिक ऑफिसर : 15 पद
टेक्निकल ऑफिसर : 35 पद

जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा. 


सिलेक्शन प्रोसेस 
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. अगर आवेदन पत्र अधिक आते हैं, तो रिसर्च सेंटर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर सकता है. सेंटर का फैसला अंतिम होगा. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 


जानें सैलरी डिटेल्स 
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-ई (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 78800 रुपये प्रति महीना
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (जनरल मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (ईएनटी सर्जन)- 67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (रेडियोलोजी)- 67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (अस्पताल प्रशासक)-67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (बाल रोग विशेषज्ञ)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (पशु शल्यचिकित्सक)- 56100 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (सामान्य ड्यूटी / हताहत मेडिकल अधिकारी )-56100 रुपये प्रति महीना
तकनीकी अधिकारी-सी-56100 रुपये प्रति महीना


ये भी पढ़ें-


​​PRL Recruitment 2022: फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी में निकली असिस्टेंट सहित 17 पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई


​MPPEB PVFT Registrations 2022: मध्यप्रदेश वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI