BARC Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ( BARC)) ने मेडिकल साइंटिफिक ऑफिसर और टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कल यानी 30 सितंबर 2022 आखिरी तिथि है. जो उम्मीदवार अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किए हैं. वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इस भर्ती प्रकिया के तहत कुल 50 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की शुरुआती तारीख : 10 सितंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 30 सितंबर 2022
जानें वैकेंसी डिटेल्स
मेडिकल साइंटिफिक ऑफिसर : 15 पद
टेक्निकल ऑफिसर : 35 पद
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा.
जानें सिलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. अगर आवेदन पत्र अधिक आते हैं, तो रिसर्च सेंटर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर सकता है. सेंटर का फैसला अंतिम होगा. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
जानें सैलरी डिटेल्स
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-ई (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 78800 रुपये प्रति महीना
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (जनरल मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (ईएनटी सर्जन)- 67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (रेडियोलोजी)- 67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (अस्पताल प्रशासक)-67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (बाल रोग विशेषज्ञ)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (पशु शल्यचिकित्सक)- 56100 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (सामान्य ड्यूटी / हताहत मेडिकल अधिकारी )-56100 रुपये प्रति महीना
तकनीकी अधिकारी-सी-56100 रुपये प्रति महीना
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI