Bharat Dynamics Limited Recruitment 2022: भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) सहित कई पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीडीएल (BDL) में असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर एजुकेशन मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज अंतिम मौका है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अवसर इस भर्ती अभियान के द्वारा 18 पदों को भरा जाना है. जिसमें 1 रिक्ति महाप्रबंधक (एचआर), उप महाप्रबंधक (सिविल), प्रबंधक (विस्फोटक), उप प्रबंधक (सिविल) के पद के लिए है और कनिष्ठ प्रबंधक (रूसी / अंग्रेजी अनुवाद), वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) के पद के लिए 2 रिक्तियां हैं. वहीं, वरिष्ठ प्रबंधक (विस्फोटक) और सहायक प्रबंधक (विस्फोटक) के पद के लिए 3 रिक्तियां हैं. जबकि उप प्रबंधक (विस्फोटक) के पद के लिए 4 रिक्तियां हैं.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / भूतपूर्व सैनिक / इंटरनल कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को सभी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रति पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा "एसएम, सी-एचआर (टीए एंड सीपी), भारत डायनामिक्स लिमिटेड, कॉर्पोरेट कार्यालय, प्लॉट नंबर 38 -39, TSFC बिल्डिंग (ICICI टावर्स के पास), फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट, गाचीबोवली, हैदराबाद, तेलंगाना-500032" पर जमा करनी होगी. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 23 अगस्त 2022 तक दिए गए पते पर पहुंच जानी चाहिए.
Career Options: 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, बनेगा शानदार करियर
AIIMS Recruitment 2022: एम्स में करना चाहते हैं नौकरी, तो जल्द करें आवेदन, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI