BEL Recruitment 2022: नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 19 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, ट्रेनी इंजीनियर के 80 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 70 पद शामिल हैं.


जानें सैलरी डिटेल्स
ट्रेनी इंजीनियर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 30,000 रुपए और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए 40,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. 


जानें आयु सीमा 
ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आयु 28 साल और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सामान्य, आर्थिक रुप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों सफलता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना होगा. इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 19 जुलाई से 3 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 


जानें आवेदन शुल्क 
प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 472 रुपये और ट्रेनी इंजीनियर के लिए 177 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. 


यह भी पढ़ें:


Delhi University Recruitment 2022: डीयू के PGDAV College में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियां, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


PSPCL Recruitment 2022: पंजाब के असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए जारी हुआ नोटिस, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI