Bharat Electronics Limited Trainee Engineer Recruitment 2020: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड आंध्र प्रदेश ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस आदि पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करके अभ्यर्थियों से आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. ऐसे पात्र एवं योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक हैं वे अभ्यर्थी 27-01-2020  से पूर्व अपना आवेदन जरूर अप्लाई कर दें.


ध्यान रखने योग्य तिथियां: 27-01-2020 क्योंकि यह तिथि आवेदन करने की अंतिम तिथि है.


रिक्तियों की कुल संख्या: 21 पद


पद एवं उनकी योग्यताओं का विवरण:


इलेक्ट्रॉनिक्स में - कुल 09 पद हैं तथा इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए- किसी मान्यताप्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्युनिकेशन / कम्युनिकेशन / टेलीकम्युनिकेशन में बीई / बीटेक/  4 वर्षीय बीएससी इन इंजीनियरिंग.


मैकेनिकल में –कुल 09 पद हैं तथा इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए –मान्यताप्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल में बीई / बीटेक /  4 वर्षीय बीएससी में इंजीनियरिंग.


कंप्यूटर साइंस में –कुल 01 पद है तथा इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार है- किसी  मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीई / बीटेक /  4 वर्षीय बीएससी में इंजीनियरिंग.


सिविल में कुल 02 पद हैं तथा इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए –किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से सिविल में बीई / बीटेक /  4 वर्षीय बीएससी में इंजीनियरिंग.


नोट:- सभी प्रकार के पदों हेतु जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम योग्यता में मात्र उत्तीर्ण होना है. शेष विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.


आयु की सीमा:




  1. दिनांक 01 जनवरी 2020 को अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.

  2. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के दिशा – निर्देशों के अनुसार प्रदान किया जाएगा.


स्टाइपेंड / वेतन: 25,000/- प्रति माह


परीक्षा शुल्क:




  1. जनरल / ई डब्ल्यू / ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 200/-रुपये है.

  2. शेष अन्य वर्ग को कोई शुल्क देय नहीं है.

  3. आवेदन शुल्क एसबीआई के थ्रो भुगतान किया जाना है.


चयन प्रक्रिया: योग्य उमीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट + इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा.


 अभ्यर्थी इस प्रकार करें आवेदन:-आवेदक अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से निम्न पते पर भेजें –


सेवा में,


मैनेजर (एचआर) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड


पोस्ट बॉक्स नंबर – 26, रवीन्द्रनाथ टैगोर रोड


मछलीपत्तनम -521001, आंध्र प्रदेश


ऑफिसियल वेबसाइट: अभ्यर्थी विज्ञापन से रिलेटेड किसी भी सूचना तथा अपडेट के लिए BEL के ऑफिसियल वेबसाइट को लॉग इन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI