बीएचईएल यानी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, झांसी ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार बीएचईएल अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 19 मार्च से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू की जा चुकी है.


नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से टेक्निशियन / ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें, इलेक्ट्रिकल के लिए 3 पद, मैकेनिकल के लिए 4 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 3 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल के लिए 1 पद, कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए 2 पद और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल / प्रैक्टिस के लिए 1 पद निर्धारित किए गए है.


भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 27 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की विशेष छूट दी जाएगी. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार के पास अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.


इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन हाई स्कूल और बैचलर्स / डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को बीएचईएल ग्रेजुएट अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2022 के लिए mhrdnats.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, झांसी की वेबसाइट jhs.bhel.com पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI