BPCL Recruitment 2022: नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, BPCL कोची ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया आज यानी 27 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. 


पदों की संख्या : 102


शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम 60 फ़ीसदी अंकों के साथ संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 सितंबर 2022 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट भी दी जाएगी.


सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनकी संबंधित डिग्रियों में प्राप्त अंकों के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 


जानें कैसे करें आवेदन 



  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए All Notifications/Advertisements सेक्शन में जाएं.

  • यहां संबंधित पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें. 


​​Government Jobs 2022: असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज, ऐसे करें आवेदन


​​High Court Jobs 2022: हाई कोर्ट में निकली बम्पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI