Bharat Sanchar Nigam Limited Jobs: भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल द्वारा अधिसूचना (Notification) जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाएं थे. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 फरवरी है. बीएसएनएल ऑनलाइन आवेदन को समाप्त होने में केवल 06 दिन हैं. उम्मीदवारों को अंतिम तिथि (Last Date) से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है.  रिक्तियों की कुल संख्या 02 है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वह आधिकारिक साइट (Official Site) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.



बीएसएनएल भर्ती 2022 इस पद पर होगी भर्ती
लीगल प्रोफेशनल

बीएसएनएल भर्ती 2022 योग्यता
उम्मीदवार की आयु सीमा अंतिम तारीख के अनुसार 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उसके पास एलएलबी (या तो 3 साल या 5 साल का एकीकृत पाठ्यक्रम) के साथ स्नातक होना चाहिए और एलएलबी में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है. योग्यता के साथ तीन वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है.

बीएसएनएल भर्ती 2022 सैलरी
ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान प्रदान किए गए दस्तावेजों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार/बातचीत के लिए बुलाया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को 75 हजार रुपये वेतन मिलेगा. ऑनलाइन पंजीकरण 10.01.2022 से शुरू हुए थे. जोकि 09.02.2022 को बंद कर दिए जाएंगे.

बीएसएनएल भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रुप में पांच सौ रुपये का भुगतान करना होगा.


UPSC Notification: इस दिन होगी प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

बीएसएनएल भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को को आधिकारिक  वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जाकर भरना होगा. अधिक सम्बंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

IAS Success Story: सिविल सेवा परीक्षा के डर को अपने मन से कैसे निकालें? Pratham Kaushik से जानें जरूरी टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI